IRCTC New Update Indian Railway: प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में हो सकते हैं सवाल, इस शर्त पर मिलेगी सीट

IRCTC New Update

IRCTC New Update : ट्रेन से सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। अब आपको अचानक सफर करना पड़ जाए, तो टिकट को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप बिना रिजर्वेशन भी यात्रा कर सकते हैं। पहले तत्काल टिकट का विकल्प था। हालांकि उसमें भी टिकट मिलना आसान नहीं है। ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) एक नया नियम लेकर आया है। जिसके तहत अब बिना रिजर्वेशन ट्रेन (Reservation Train) से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं।

IRCTC News JBP-PUNE जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का 28 मार्च 09-09 ट्रिप के लिए विस्तार
Platform ticket will help IRCTC New Update  प्लेटफॉर्म टिकट करेगा मदद

अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं हैं। तब आप प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। फिर आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत TTE के पास जाना होगा। वह आपको नया टिकट बनाकर देगा। यह नियम भारतीय रेलवे का ही है।

 

 If seat is not vacant अगर सीट खाली नहीं है

ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर TTE रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है। लेकिन सफर करने से मना नहीं कर सकता। अगर रिजर्वेशन नहीं है, तब 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज के साथ यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा सकते हैं। बता दें प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेकर यात्री ट्रेन में चढ़ सकते है। इसके लिए उसी स्टेशन से किराया देना होगा। जहां से प्लेटफॉर्म टिकट लिया है। किराया डिपार्चर स्टेशन ही माना जाएगा।

when will the seat be available  सीट कब तक मिलेगी

अगर ट्रेन किसी कारण छूट गई है। तब TTE अगले दो स्टेशनों तक सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता है। दो स्टेशनों के बाद टीटीई RAC वाले यात्री को सीट दे सकते हैं।

ट्रेन में रात में सफर करने के नियम (Train Night Rules)

1. कोई भी यात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात और तेज म्यूजिक नहीं सुन सकता।

2. नाइट लाइट को छोड़कर सभी लाइट बंद करनी होगी।

3. समूह में चलने वाले यात्री देर रात तक बातें नहीं कर पाएंगे। सह यात्री की शिकायत पर कार्रवाई हो सकती है।

4. रात्रि में चेकिंग स्टॉफ, आरपीएफ, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टॉफ और मेंटीनेंस स्टाफ शांति से काम करेंगे।

5. बुजुर्गों, दिव्यांगजन और अकेली महिलाओं को रेल स्टाफ जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता करेगा।

खास आपके लिए

VIDEO: बैतूल में डीजे की धुन पर नाच रहे युवक की मौत शादी में पसरा मातम

Mauni Amavasya 2022: पितृ दोष दूर करने के लिए मौनी अमावस्या पर करें ये उपाय मनोकामना होगी पूरी

National Pension Scheme: अपनी पत्नी को बनाएं आत्मनिर्भर खुलवाएं ये अकाउंट हर महीने मिलेंगे 45 हजार रुपए

24 जनवरी 2022 राशिफल: नौकरीपेशा को अच्छे ऑफर मिलने के योग घर में खुशियों का माहौल रहेगा

क्या खत्म हो रही तीसरी लहर 24 घंटे में 333533 नए केस एक दिन पहले से 4171 कम

Astrology: पीरियड्स के दौरान पूजा-पाठ की क्यों है मनाही व्रत के दौरान आ जाए पीरियड जानें ऐसे सवालों के जवाब

Exit mobile version