IRCTC Rail News जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस आंशिक निरस्त

IRCTC Rail News जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस आंशिक निरस्त

IRCTC Rail News जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस आंशिक निरस्त. जबलपुर मंडल के रीवा-सतना रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के तहत कैमा यार्ड में नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण इस मार्ग से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 11705/11706 जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस ट्रेन को आंशिक निरस्त करने का निर्णय किया गया है।

रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 11705/11706 जबलपुर-रीवा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 और 17 दिसंबर को जबलपुर से सतना के मध्य चलेगी तथा सतना से रीवा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

शटल ट्रेन को भी 16 एवं 17 दिसंबर को रीवा के स्थान पर सतना स्टेशन तक ही चलाया जाएगा एवं सतना स्टेशन से ही प्रारंभ किया जाएगा।

थोड़ी राहत:

 इस दौरान होने वाली यात्रियों की मुश्किलों को आसान करने के लिए रेलवे ने सतना से जबलपुर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों में से कई ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की व्यवस्था पहले ही दे रखी है। कई यात्रियों ने रीवा एक्सप्रेस में पहले से ही टिकट करा रखी थी लेकिन उन्हें अब सतना में उतारकर रीवा तक दूसरे वाहन से जाना होगा।

Exit mobile version