IRCTC Shidi Tour By Flight शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का मौका, 15 हजार में डीलक्स सुविधाएं

IRCTC Shidi Tour By Flight शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का मौका, 15 हजार में डीलक्स सुविधाएं

Shidi Tour By Flight: इंडियन रेलवे, साईं बाबा के दरबार शिरडी घूमने का सुनहरा मौका लेकर आया है. जिसमें इंडियन रेलवे द्वारा कई सुविधाएं दी जा रही हैं. इस एयर टूर पैकेज की शुरुआत 15760  रुपए से है. यह पैकेज 2 दिन 1 रात का है, जहां फ्लाइट दिल्ली से चलेगी और डेस्टीनेशन प्वॉइंट शिरडी रहेगा. 23 अप्रैल 2022 से लकर 23 माई 2022 तक आप एस टूर पैकेज का हिस्सा बन सकते हैं.

एक दिन में रवाना होंगी 2 फ्लाइट

इंडियन रेलवे की तरफ से होटल साईं श्री में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. शिरडी के लिए पहली फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12 बजे चलेगी जो करीबन 2 घंटे यानी की 1:55 तक आपको स्थान पर पहुंचा देगी. वहीं दूसरी फ्लाइट दिल्ली से 2:25 पर चलेगी, जिसके अनुसार आप 4 बजे तक शिरडी पहुंच जाएंगे. डेस्टीनेशन पर पहुंचते ही AC कार आपको होटल के लिए लेने आएगी.

ठहरने खाने पीने की उच्चतम व्यवस्था

लंच के बाद आपको शाही शिगनापुर के मंदिर ले जाया जाएगा, वहीं आपके ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था होगी. अगले दिन शिरडी से दिल्ली के लिए करीबन दोपहर 2 बजे की वापसी फ्लाइट होगी. नाश्ते के बाद सुबह 12 बजे के करीब आपको एयरपोर्ट के लिए निकलना होगा.

Exit mobile version