IRCTC Shri Ramayana Yatra train इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने भारत दर्शन ट्रेनें शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए IRCTC 22 फरवरी को साबरमती स्टेशन से भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन “श्री रामायण यात्रा” रवाना करेगा.
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन गुजरात के साबरमती स्टेशन से 01.00 बजे रवाना होकर, वड़ोदरा, गोधरा, मेघनगर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर और झांसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी. इन स्टेशनों से यात्री ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.
17 दिन की इस यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुरी, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम के मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इसके लिए प्रति यात्री महज 16,065/- स्लीपर श्रेणी का खर्च उठाना होगा. इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित यात्रियों को लॉज/ डोरमेट्री/ धर्मशाला में रात्रि विश्राम/ स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस खर्च भी शामिल रहेगा.
टिकट के इसी किराये में यात्रियों को चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं.
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को गुजरात के साबरमती स्टेशन से रात 1 बजे रवाना होकर सुबह 08.30 बजे रतलाम, 10.50 पर उज्जैन, दोपहर 15.10 पर सीहोर, संत हिरदाराम नगर-16.15, विदिशा-17.50, गंजबासौदा-18.35, बीना- 19.25
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन में राम भक्तों को किसी लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. यात्री प्रसन्न मन से यात्रा कर सकेंगे.
श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन में बर्थ भी होटल के बैड की तरह है. इसमें यात्रियों के कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है. हर बैड पर एलईडी लाइट रहेगी. डाइनिंग रूम भी शानदार है.
Related