HOMEज्ञानराष्ट्रीय

IRCTC Statue of Unity Trip आप भी देखना चाहते हैं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, आईआरसीटीसी लाया बेहतरीन ट्रिप

IRCTC Statue of Unity Trip आप भी देखना चाहते हैं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, आईआरसीटीसी लाया बेहतरीन ट्रिप

IRCTC Statue of Unity Trip आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए IRCTC ने ‘देखो अपना देश’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके द्वारा वह देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को घूमने का मौका दे रहा है. IRCTC ने इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम रखा है आईआरसीटीसी केवड़िया टूर अहमदाबाद के साथ एक्स वडोदरा. इस पैकेज दूर को खास तौर पर गर्मी की छुट्टियों के लिए ही बनाया गया है.

देश को एक सूत्र में बांधने वाले हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की मूर्ति के दर्शन करने का भी मौका मिलता है. केवड़िया में देश और विदेश से कई सैलानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने आते हैं.

इंडियन रेलवे का इंडियन कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद से स्थित साबरमती आश्रम के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

केवड़िया टूर पैकेजIRCTC Statue of Unity Trip

-यह पैकेज 1 रात और 2 दिन का होगा.
-इस पैकेज का लाभ आप हर बुधवार या शुक्रवार को उठा सकते हैं. वीकेंड पर आप इस पैकेज के जरिए केवड़िया धूम सकते हैं.
-यह यात्रा वडोदरा से शुरू होकर वडोदरा रेलवे स्टेशन पर ही खत्म होगी.
-इस टूर में आपको वडोदरा रेलवे स्टेशन से पिकअप किया जाएगा. इसके बाद आप लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे.
-इसके बाद वहां से आप वडोदरा म्यूजियम जाएंगे.
-इसके बाद आप केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में देखें.
-इसके बाद आप रात में होटल में रुकेंगे.
-दूसरे दिन आप अहमदाबाद में सुबह ब्रेकफास्ट करेंगे.
-इसके बाद आपको साबरमती आश्रम. कांकरिया तालाब और अक्षरधाम मंदिर जाने का मौका मिलेगा.
-आखिर में आपको वडोदरा रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया जाएगा.

 सुविधाएं IRCTC Statue of Unity Trip

-वडोदरा रेलवे स्टेशन से पिकअप और ड्राप की सुविधा मिलेगी.
-आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलती है.
-ट्रैवल करने के लिए एसी बस की सुविधा मिलती है.
-एक रात अहमदाबाद या वडोदरा में होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी.
-आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा.

 शुल्क IRCTC Statue of Unity Trip

अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 18,790 रुपये चुकाने होंगे.
वहीं दो लोगों को 9,690 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 6,790 रुपये का शुल्क देना होगा.
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.

Related Articles

Back to top button