राष्ट्रीय

IRCTC Swadwsh Darshan Train: पहली बार स्वदेश दर्शन ट्रेन में EMI पर सफर, न्यूनतम अवधि है 36 माह की

IRCTC Swadwsh Darshan Train कुछ बैंक के जरिये तीन वर्ष तक महज 536 रुपये प्रति माह किस्त देकर यात्रा कर सकते हैं। इसमें तीन माह की भी न्यनूतम ईएमआई है। इसका किराया पांच हजार रुपये से कुछ ज्यादा है।

IRCTC Swadwsh Darshan Train देश में पहली बार धार्मिक यात्रा के किराये का भुगतान यात्री किश्तों में कर सकेंगे। इसकी शुरूआत अगले माह 15 अक्तूबर से होने जा रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन चला रहा है। यूं तो इसका किराया 15150 रुपये है, लेकिन यात्री चाहे तो इसका भुगतान ईएमआई के माध्यम से भी कर सकते हैं। ईएमआई न्यूनतम तीन माह और अधिकतम 36 माह की है।

IRCTC Swadwsh Darshan Train

दरअसल कोरोना के पूर्व आईआरसीटीसी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारत दर्शन ट्रेन चलाता था। उसमें सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन मार्च 2022 के बाद सब्सिडी बंद हो गई। इस वजह से भारत दर्शन ट्रेन के स्थान स्वदेश दर्शन ट्रेन शुरू की गई। सब्सिडी बंद हो जाने की वजह से इसका किराया बढ़ गया। इस वजह से आईआरसीटीसी को यात्री कम मिलने लगे और कुछ ट्रेनें भी निरस्त करनी पड़ी। इसे देखते हुए आईआरसीटीसी ने पहली बार यात्रियों को ईएमआई यानी किस्तों में भुगतान की सहूलियत दी है।  कुछ बैंक के जरिये तीन वर्ष तक महज 536 रुपये प्रति माह किस्त देकर यात्रा कर सकते हैं। इसमें तीन माह की भी न्यनूतम ईएमआई है। इसका किराया पांच हजार रुपये से कुछ ज्यादा है।

IRCTC Swadwsh Darshan Train प्रयागराज संगम स्टेशन से मिलेगी स्वदेश यात्रा ट्रेन

15 अक्तूबर को चल रही आईआरसीटीसी की स्वदेश यात्रा ट्रेन प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन भी आएगी। ट्रेन सुबह गोरखपुर से चलकर वाराणसी होते हुए प्रयागराज संगम आएगी। इस दौरान यात्री ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योर्तिलिंग की यात्रा इसके माध्यम से कर सकेंगे। इसके साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर की भी यात्रा कराई जाएगी। 22 अक्तूबर तक सात रात एवं आठ दिन के इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा नॉन एसी बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं। आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती हैे।

15 अक्तूबर को चल रही स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन में ईएमआई पहली बार लागू किया जा रहा है। यह ट्रेन आठ दिन में चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। इसके बाद एक अन्य ट्रेन दक्षिण भारत को जाएगी। उसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। – अजीत सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी

Related Articles

Back to top button