थाईलैंड में इस स्थानों की कराई जाएगी सैर
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत पटाया में अल्काजार शो, कोरल आइलैंड और नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्रया क्रूज, सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क आदि टूरिस्ट पॉइंट की सैर कराई जाएगी। यात्रियों के लिए लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) होते हुए कोलकाता के लिए उड़ान और बैंकॉक से दिल्ली होते हुए लखनऊ के लिए यात्रा की व्यवस्था टूर पैकेज के तहत की जाएगी।
IRCTC Thailand Tour Packages आईआरसीटीसी बेहद सस्ते में करा रहा थाईलैंड की सैर । भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी सैर सपाटा करने वाले यात्रियों के लिए समय समय पर कई टूर पैकेज लेकर आती है। देश के पर्यटक स्थलों के साथ-साथ आब आईआरसीटीसी विदेशों में सैर करने के लिए भी टूर पैकेज चला रही है। इसी कड़ी में IRCTC ने थाईलैंड के की सैर के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 5 दिन और 6 रात का थाईलैंड का रोमांचक हो सकता है। यह टूर पैकेज 23 जुलाई 2022 से 28 जुलाई तक आयोजित होगा।