IRCTC Tour Package लैंड ऑफ द पासेस’ के नाम से मशहूर लद्दाख Ladakh हमेशा से ही लोगों की पसंद रहा है। बड़ी संख्या में लोग लद्दाख घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन, बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनका लद्दाख घूमने का प्लान बनता तो बार-बार है लेकिन हर बार कैंसिल हो जाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि लद्दाख बहुत ही खूबसूरत और घूमने लायक जगह है। ऐसे में आईआरसीटीसी लद्दाख के लिए टूर पैकेज लाया है। यह टूर06 रातों और 7 दिनों का होगा, जिसमें यात्रियों को शाम घाटी, लेह, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग लेक ले जाया जाएगा। कोई भी आईआरसीटीसी लद्दाख टूर पैकेज ले सकता है और लद्दाख की सुंदरता का अनुभव ले सकता है।
पैकेज की जानकारी
पैकेज का नाम- आईआरसीटीसी के साथ लद्दाख की खोज करें कवर किए जाने वाले गंतव्य- लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और तुरतुक प्रस्थान की तारीख- शनिवार कुल सीटों की उपलब्धता- 30 यात्रा मोड- फ्लाइट क्लास- कंफर्ट होटल श्रेणी- तीन सितारा (3*) होटल के नाम- लेह सिटी पैलेस या इसके समान कोई अन्य, नुब्रा- हाईलैंड डेजर्ट कैंप/हंडर रिज़ॉर्ट या ऐसा ही कोई अन्या, पैंगोंग बुद्ध शिविर या इसके जैसा ही कोई अन्य
फ्लाइट की जानकारी
रूट- दिल्ली से लेह फ्लाइट नंबर- G8 221 प्रस्थान समय- 09:10 बजे पहुंचने का समय- 10:30 बजे रूट- लेह से दिल्ली फ्लाइट नंबर- G8 220 प्रस्थान समय- 11:10 बजे पहुंचने का समय- 12:40 बजे
पैकेज टैरिफ
सिंगल ऑक्युपेंसी- 52,970 रुपये डबल ऑक्युपेंसी- 40,990 रुपये ट्रिपल ऑक्युपेंसी- 39,450 रुपये
पैकेज टैरिफ में क्या-क्या मिलेगा?
आईआरसीटीसी द्वारा लिए जाने वाले टैरिफ में ग्राहकों/यात्रियों को फ्लाइट, कैब, होटल, मील और बीमा आदि मिलेंगे। हालांकि, कौन से टैरिफ वाला पैकेज लेना है, यह यात्री अपने बजट के हिसाब से खुद तय कर सकते हैं। सिंगल ऑक्युपेंसी वाला टैरिफ सबसे महंगा है। अगर कोई व्यक्ति सिंगल ऑक्युपेंसी वाला टैरिफ करता है तो उसे बाकी अन्य टैरिफ लेने वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।