Irctc Updates नए साल में ट्रेन से सफर का प्लान होतो आप सतर्क रहें। पंजाब से गुजरने वाली कई ट्रेनें रेलवे ने कैंसिल कर दीं हैं।
पंजाब में किसान अपनी दूसरी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते भारतीय रेलवे को बड़ी संख्या में ट्रेन कैंसिल करनी पड़ी हैं। साथ ही रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किया है। वहीं दूसरी ओर कुछ रेलवे सेक्शन में इंटरलॉकिग का काम चल रहा है। जिसके चलते ट्रेन कैंसिल की गई है। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं। तो एक बार कैंसिल ट्रेन की लिस्ट जरूर देख लें।
यात्रा स्थगित करने पर मिलेगा रिफंड – भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेन के रूट्स के साथ शुरुआती और अंतिम स्टेशन में बदलाव किया है। अगर आपकी ट्रेन के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है। तो आप चाहे तो यात्रा स्थगित करके रेलवे से अपना पूरा रिफंड वापस लें सकते हैं। वहीं आप चाहे तो बदले हुए रूट्स से यात्रा भी कर सकते हैं।
23.12.2021 तारीख को निरस्त रेलगाडि़यां
11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस
14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस
12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्णों देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस
13151 कोलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस
12470 जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस
19612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस
20986 ऊधमपुर-कोटा एक्सप्रेस
12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
12242 अमृतसर-चंडीगढ एक्सप्रेस
12459 नई दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस
12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12411 चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस
12412 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
22439 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस
22440 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
14612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-गाज़ीपुर सिटी एक्सप्रेस
12497 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस
12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस
12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस
14033 दिल्ली जं0- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा मेल
14034 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-दिल्ली जं0 मेल
22402 ऊधमपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला ए.सी. एक्सप्रेस
14609 ऋषिकेश- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस
14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश एक्सप्रेस
14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस
14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस
22461 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस
22462 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस
12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस
12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
12445 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
12446 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
14613 साहिबजादा अजीतसिंह नगर (मोहाली)-फि़रोजपुर एक्सप्रेस
14614 फिरोजपुर- साहिबजादा अजीतसिंह नगर (मोहाली) एक्सप्रेस
14629 चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस
14630 फिरोजपुर-चंडीगढ एक्सप्रेस
24.12.2021 तारीख को निरस्त ट्रेन
16317 कन्याकुमारी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस
26.12.2021 तारीख को निरस्त ट्रेन
14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस
27.12.2021 तारीख को निरस्त रेलगाड़ी
15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस
23 तारीख को गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त
12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्त करेगी ।
12031 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी ।
12413 अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 पर समाप्त करेगी ।
14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी ।
12137 मुम्बई-फिरोजपुर पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी ।