IRCTC Updates अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे उपद्रव के मद्देनजर रेलवे ने पहले ही सैंकड़ों ट्रेनें रद कर दी है। पूर्व मध्य रेल के दायरे वाली लगभग 400 ट्रेनें आज रद हैं जिनमें धनबाद मंडल की 34 ट्रेनें भी शामिल हैं। अब पूर्व रेलवे ने 20 जून को चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी रद करने का एलान कर दिया है। हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली दून एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी। भागलपुर से रांची जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस रद रहेगी। अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को रद करने की कल ही घोषणा हो गई थी। इस वजह से आज सियालदह से अजमेर जानेवाली ट्रेन रद कर दी गई। हावड़ा-पटना जनशताब्दी और साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है। इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 20 जून को चलने वाली पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस, पटना से हटिया जानेवाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस और सासाराम से रांची के बीच चलने वाली ट्रेन के रद होने की सूचना जारी की है। हटिया से आनंदविहार जानेवाली 12873 हटिया-आनंदविहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 20 जून को लेट से खुलेगी। दोपहर 1:40 के बदले दो घंटे लेट से 3:40 पर हटिया रवाना होगी।
दूसरी ओर, धनबाद रेल मंडल के डालटनगंज और कजरी के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण को लेकर ट्रैफिक ब्लाक लिए जाने से 20 जून की जबलपुर से चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे लेट खुलेगी। देर रात 11:40 पर चलने वाली ट्रेन 21 जून की अलसुबह रवाना होगी। इस वजह से 21 जून की रात धनबाद आनेवाली ट्रेन लेट से पहुंचेगी। गढ़वा रोड से बरकाकाना रूट के बदले इसे गढ़वा रोड से सोन नगर, मानपुर होकर चलाया जाएगा। इसके साथ ही 21 जून को इस रूट की कई पैसेंजर रद रहेंगी।
21 जून को रद होनेवाली ट्रेनें
03343 गोमो – चोपन पैसेंजर
03344 चोपन – गोमो पैसेंजर
03363 बरवाडीह – डेहरी आन सोन एक्सप्रेस
03364 डेहरी आन सोन – बरवाडीह एक्सप्रेस
03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर
03360 वाराणसी – बरकाकाना पैसेंजर