HOMEज्ञानराष्ट्रीय

ISC Class 12th Result 2022 Declared: ISC 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें

ISC Class 12th Result 2022 Declared: ISC 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें

ISC Class 12th Result 2022 Declared: द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 24 जुलाई को शाम 5 बजे काउंसिल ने रिजल्ट जारी किया. 99.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास घोषित किये गये हैं. 18 विद्यार्थी टॉप रैंक में हैं, जिन्होंने 99.75 फीसदी अंक हासिल किये हैं.

18 टॉपर्स में 9 लड़के-9 लड़कियां

टॉपर 18 स्टूडेंट्स में 9 लड़के और 9 लड़कियां हैं. ये सभी संयुक्त रूप से अव्वल आये हैं. इन सभी 18 स्टूडेंट्स ने 400 में 399 अंक (99.75 फीसदी) हासिल किये हैं. इन 18 स्टूडेंट्स में 7 उत्तर प्रदेश से हैं, 6 पश्चिम बंगाल से, तीन तमिलनाडु से और एक-एक स्टूडेंट महाराष्ट्र और हरियाणा से हैं.

यहां देखें अपना मार्क्स

स्टूडेंट्स अपना मार्क्स वेबसाइट पर चेक कर पायेंगे. अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर और जन्म की तारीख या पासवर्ड डालना होगा. स्टूडेंट्स अपना स्कोर ऑफिशियल वेबसाइटों के अलावा डिजीलॉकर पर देख सकेंगे. वे चाहें, तो एसएमएस की मदद से भी अपना रिजल्ट देख पायेंगे. विद्यार्थी कैसे अपना मार्क्स देख पायेंगे, उसका पूरा विवरण हम नीचे दे रहे हैं, ताकि वे ऑनलाइन अपना नंबर चेक कर सकें.

इन वेबसाइट्स पर देख पायेंगे 12वीं का रिजल्ट

  • cisce.org
  • results.cisce.org

ISC Result 2022: इस तरह से वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्ट

  • Step 1: पंजीकृत अभ्यर्थियों को उपरोक्त किसी एक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step 2: होमपेज पर मौजूद रिजल्ट के लिंक को क्लिक करना होगा
  • Step 3: अब विद्यार्थियों को अपना यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • Step 4: जैसे ही आप सबमिट का बटन दबायेंगे, ISC Semester 2 result दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा
  • Step 5: अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. इसका प्रिंटआउट भी ले सकेंगे.

एसएमएस से ऐसे पता करें अपना स्कोर कार्ड

ISC Result 2022 का स्कोर कार्ड एसएमएस (SMS) के जरिये पता करने के लिए आपको उठाने होंगे ये कदम:-

  • Step 1: स्टूडेंट्स को सबसे पहले मैसेजिंग ऐप खोलना होगा. इसके बाद उन्हें ISC के बाद स्पेस देकर उन्हें सात डिजिट का यूनिक आईडी नंबर डालना होगा. अपना यूनिक आईडी नंबर ठीक से चेक कर लें और उसे 09248082883 नंबर पर भेज दें.
  • Step 2: ISC का रिजल्ट आपको एसएमएस से भेज दिया जायेगा.

दो टर्म में हुई थी परीक्षा

बता दें कि CISCE ने दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था. ISC Class 12 का फाइनल रिजल्ट दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट कंपाइल करने के बाद जारी किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई को शाम 5 बजे ISCE ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया था.

Related Articles

Back to top button