iskcon temple indore के प्रमुख महामन दान साइबर ठगी के शिकार
iskcon temple indorel के प्रमुख महामन दान साइबर ठगी के शिकार
iskcon temple indore इंटरनेशनल सोसायटी फार कृष्णा कानशियसनेस इस्कान टेंपल इंदौर के प्रमुख महामन दान साइबर ठगी के शिकार हो गए। आर्थिक अपराधों में लिप्त ठग ने दान में 50 लाख रुपये दिलवाने का झांसा देकर महामन दान से 1 लाख 77 हजार रुपये ऐंठ लिए। क्राइम ब्रांच ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ठग से रुपये तो वापस करवा दिए है।
उसने धार्मिक बातें की और महामन से कहा कि उक्त फर्म कार्पोरेट सोशल रिस्पांस्बिलिटी(सीएसआर) के तहत फंड एकत्र करने का काम करती है। देश-विदेश की बड़ी कंपनियां सामाजिक संस्था और मंदिरों में उनके माध्यम से दान करती हैं।
अपराध शाखा के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक घटना वर्ष 2021 में मार्च माह की है। इनोवेशन फायनेंशियल एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड से काल आया था।
महामन दोनों युवतियों के झांसे में आ गए और आरोपितों द्वारा मुहैया करवाए निजी बैंक के खाते में 1 लाख 77 हजार रुपये एनएफटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए।
महामन ने पुलिस को बताया कि मंदिर निर्माण और धार्मिक गतिविधियों के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। इसलिए वो उनकी बातों में आ गए और रुपये जमा करवा दिए।
रुपये लेने के बाद एल्बर्ट नामक हेड का ई-मेल आया और आश्वासन दिया कि फर्म रुपये जुटाने में लगी है। महीनों बाद भी रुपये नहीं मिले तो क्राइम ब्रांच को शिकायत हुई।