IT Raid आज सुबह 8:00 बजे से इंदौर के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की गई है। संघवी कंस्ट्रक्शन के ऑफिस में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सुमित मंत्री और एचडी वायर्स के ठिकानों पर भी छापा मार कार्रवाई जारी है। वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में रजत ज्वेलर्स के यहां भी आयकर विभाग का छापा पड़ा है।
ITऔर ईडी द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच एक अन्य कार्रवाई इंदौर जिले में की गई है। दरअसल इंदौर में आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी कार्रवाई की है। शहर के टीनू संघवी (Tinu sanghwi) सहित कई बिल्डरों के ठिकानों पर आईटी ने छापे मारे हैं।
इससे पहले आयकर विभाग और ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान रियल स्टेट फॉर्म के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी। दिल्ली लखनऊ गुड़गांव चंडीगढ़ सहित कई राज्यों के कंस्ट्रक्टर और बिल्डर के घर और ऑफिस पर एक साथ मारी गई रेड में आयकर विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की राशि को जब्त किया गया था।