ITR Filing Latest Update: इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है, तो आप 31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ भर सकते हैं। आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी।
वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए रिटर्न भरने की डेट 15 जून से शुरू होकर 31 जुलाई को समाप्त हुई। आखिरी दो सालों की तरह इस बार टैक्स फाइलिंग के लिए अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार द्वारा इसे नहीं बढ़ाया गया। यदि आपके तय तारीख से पहले आईटीआर नहीं भरा है तो आपको जुर्माना देना होगा। वहीं जिन लोगों को ऑडिट की जरूरत पड़ती है। उनके लिए रिटर्न भरने की आखिरी डेट 31 अक्टूबर 2022 है।
भर लें ITR
बिना किसी लेट फीस के आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 थी। वहीं लेट फीस के साथ डेडलाइन 31 दिसंबर है। अब आपको आयकर विभाग के धारा 234A और 234F के तहत पेनल्टी के साथ टैक्स पर ब्याज देना पड़ेगा।
नया नियम जारी
साथ ही आयकर विभाग ने नया नियम जारी किया है। इसके अनुसार, 1 अगस्त या इसके बाद ITR फाइल करने वाले टैक्स पेयर्स के लिए नियम लागू किए गए हैं। CBDT के नए नोटिफिकेशन के अनुसार अब रिटर्न की तारीख वहीं मानी जाएगी, जो फॉर्म आईटीआर-वी इलेक्ट्रॉनिक रूप से डाटा ट्रांसमिट करने की डेट के एक महीने के अंदर जमा किया जाएगा।
आप स्वयं भी कर सकते हैं रिटर्न फाइल
स्टेप 1- आईडी और पासवर्ड के साथ https://www.incometax.gov.in/iec/foportal में लॉगइन करें।
स्टेप 2- मेन्यू से e-File- Income Tax Return- File Income Tax Return पर जाएं।
स्टेप 3- 2022-23 असेसमेंट ईयर को सिलेक्ट करें।
स्टेप 4- फाइलिंग की तारीख चुनें।
स्टेप 5- नए सिरे से फाइलिंग शुरू करने के लिए Start New Filing पर जाएं।
स्टेप 6- अगर आप अपने लिए भर रहे हैं तो Individual पर क्लिक करें।
स्टेप 7- कौन-सा फॉर्म भरना है, उसे सिलेक्ट करें।
स्टेप 8- आपको कुछ सवाल नजर आएंगे, जो सवाल लागू होते हैं। उसके चेक बॉक्स पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
स्टेप 9- खुद के डाटा को कन्फर्म करें या बदलाव कर continue पर क्लिक करें।
स्टेप 10- अलग- अलग कैटेगरी में अपनी आय का ब्यौरा भरें।
स्टेप 11- अगर टैक्स देना है तो Pay Now या Pay Later में से एक चुनें।
स्टेप 12- अगर रिफंड लेना है तो प्रीव्यू रिटर्न पर जाएं।
स्टेप 13- प्रीव्यू और रिटर्न जमा करें। जानकारी भरकर वैलिडेशन के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 14- ई-वेरिफाई पेज पर सही विकल्प चुनें और आगे बढ़ें।
स्टेप 15- ई-वेरिफिकेशन होने पर आपको फॉर्म भरे जाने का मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा। मोबाइल पर एसएमएस भी मिलेगा।