Jabalpur Lokayukta traps SI लोकायुक्त की टीम ने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर रमेश चौधरी को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. SI रमेश चौधरी एक मामले में की गई शिकायत का निराकरण करने के एवज मेें राजमणि मिश्रा नामक शख्स से रिश्वत ले रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हीकल मोड़ रांझी निवासी राजमणि मिश्रा ठेकेदारी का काम करते है. राजमणि ने राजाराम चौधरी से सेंट्रिंग लेकर एक व्यक्ति के मकान निर्माण के कार्य में लगाई थी. उक्त मकान निर्माण पर स्टे हो गया, जिससे सेंट्रिग लगी ही रह गई. करीब 6 माह तक सेंट्रिग लगी होने के कारण राजाराम चौधरी ने ठेकेदार राजमणि मिश्रा से इस अवधि का किराया मांगा. जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हो गया, राजाराम चौधरी ने इस मामले की शिकायत रांझी थाना, सीएम हैल्पलाइन में की. बाद में ठेकेदार राजमणि मिश्रा व राजाराम चौधरी के बीच समझौता हो गया, ठेकेदार राजमणि ने राजाराम को रुपए भी दे दिए. लेकिन रांझी थाना के सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी द्वारा राजाराम चौधरी द्वारा दी गई लिखित शिकायत के मामले का निराकरण करने के बदले में दस हजार रुपए रिश्वत की मांग करने लगे.