MADHYAPRADESHजरा हट के

Jabalpur छात्र नहीं हल कर पाए कलेक्टर का ये सवाल, हटाए गए हेडमास्टर साहब

Jabalpur छात्र नहीं हल कर पाए कलेक्टर साहब का ये सवाल हटाए गए हेडमास्टर साहब

Jabalpur जबलपुर की कुण्डम तहसील के एक शासकीय स्कूल पहुंचे कलेक्टर इलैयाराजा टी ने ब्लैक बोर्ड पर एक सवाल लिखकर छात्रों को हल करने दिया. छात्र इस सवाल को हल नहीं क र पाए. जिसपर कलेक्टर ने पिं्रसिपल को तत्काल हटा दिया, वहीं पांच शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए. यहां तक कि स्कूल में पदस्थ एक कम्प्यूटर आपरेटर की सेवा समाप्त करने के लिए कहा.

बताया गया है कि कलेक्टर इलैयाराजा टी कु ण्डम तहसील के दौरे पर रहे, इस दौरान वे हाईस्कूल तिलसानी व फीफरी पहुंचा. कलेक्टर ने स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्थओं का जायजा लिया, इसके बाद एक क्लास में पहुंचकर ब्लैक बोर्ड पर एक गणित का सवाल लिखकर छात्रों को हल करने के लिए दिया. इस सवाल को छात्र जब हल नहीं कर पाए. जिसपर स्कूल के प्रिंसिपल को तत्काल हटाने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए. कलेक्टर ने मौके पर ही कम्प्यूटर आपरेटर की सेवा समाप्ति के आदेश भी दिए है. कलेक्टर ने स्कूल परिसर में फैली गंदगी व क्लास रुम में फैली अव्यवस्थाओं के चलते नाराजगी जाहिर की. कलेक्टर ने स्कूल में पदस्थ दो शिक्षिकाओं व एक शिक्षक का वेतन रोकने के निर्देश दिए, वहीं माध्यमिक स्कूल भागवती कुंजाम, रंजना प्रजापति का एक दिन का वेतन रोकने के लिए डीईओ को कहा. इसी तरह भारतसिंह तेकाम भृत्य को दायित्वों का निर्वहन में लापरवाही बरतने पर दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए है. तिलसानी में उच्च श्रेणी टीचर कमलसिंह मरकाम द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद गायब होने पर नोटिस जारी किए.

Related Articles

Back to top button