Jabalpur दो दिनों से फाइलों के ढेर के बीच कुंडली मार कर बैठे चार फीट लंबे धामन प्रजाति के सर्प से हड़कंप मचा रहा। हालांकि दूसरे दिन शनिवार को सर्प मित्र गजेंद्र दुबे ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
सर्प मित्र गजेंद्र दुबे ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे गोरखपुर तहसील कार्यालय में सांप घुसने की सूचना मिली थी सूचना पाकर सांप की तलाश की पर नहीं मिला।
कार्यालय में कर्मचारी दहशत में रहे। दूसरे दिन शनिवार को कोटवार भोलाराम तिवारी व कुछ कर्मचारी कार्यालय में काम कर रहे थे तभी उनकी नजर फाइलों के बंडल के नीचे बैठे सांप पर पड़ी तो वे घबरा गए। सूचना मिलते ही वे फिर मौके पर पहुंचे और फाइलेें हटाकर देखा तो एक कार्टून में फाइलों के बंडल के बीच चार फीट लंबा धामन प्रजाति का सांप कुंडली मार कर बैठा था। जिसका सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। कार्यालय के पीछे जंगल है संभवत: सांप वहीं से खिड़की से घुसा होगा। सर्प मित्र ने बताया कि धामन प्रजाति का सांप जहरीला नहीं होता है।