Jabalpur जबलपुर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी है। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार भू-माफिया एवं अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध की चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही में आज गुरुवार 8 सितंबर को आधारताल तहसील के अंतर्गत ग्राम रिमझा में निजी खसरा नंबर 179/2 की लगभग 25 हजार वर्गफुट पर ॐ परिसर नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में लगभग 5 हजार वर्गफुट पर निर्माणाधीन भवनों को ढहा दिया गया ।
अतिरिक्त तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी निर्माण के लिये नगर निगम से किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली थी । उन्होंने बताया कि कार्यवाही में ध्वस्त किये गये निर्माणों की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।कार्यवाही के दौरान तहसीलदार राजेश सिंह, सी एस पी तुषार सिंह, थाना प्रभारी रीना पाण्डे, नगर निगम अतिक्रमण दल व भवन शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे ।