सातवें वेतनमान अनुमोदन के लिए पेंशन अधिकारी ले रहा था 19 हजार की रिश्वत

सातवें वेतनमान अनुमोदन के लिए पेंशन अधिकारी ले रहा था 19 हजार की रिश्वत

जबलपुर । लोकायुक्त ने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित जिला पेंशन शाखा में पदस्थ सहायक पेंशन अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त कार्रवाई सहायक ग्रेड 2 जिला शिक्षा अधिकारी पाटन में पदस्थ कर्मचारी की शिकायत पर की है।


लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग पाटन में पदस्थ रवि मिश्रा सहायक ग्रेड 2 सातवे वेतनमान आयोग के अनुमोदन के लिए 38 सेवा पुस्तिका हेतु प्रति पुस्तिका 500 रु के हिसाब से 19 हजार रु रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत रवि मिश्रा ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की। जिसके बाद रवि मिश्रा की शिकायत पर लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया और सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्या सराफ को 19 हजार रु रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बतादें कि लोकायुक्त ने पेंशन कार्यालय में ही सहायक पेंशन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की।सहायक पेंशन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब उसकी संपत्ति पर भी जाँच करेगी। आज की कार्रवाई के समय निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान, राजेश पटेल, दिनेश दुबे मौजूद रहे।

Exit mobile version