Jabalpur Singrauli InterCity Express. जबलपुर से सिंगरौली चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर से शुरू होगी। यह ट्रेन 14 अगस्त से पुनः जबलपुर से सिंगरौली के बीच दौड़ेगी।
गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन की सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 14.08.2022 से तथा गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस दिनाँक 15 अगस्त 2022 से आगामी सूचना तक के लिए बहाल करने का निर्णय जा रहा है।
गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर से सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस
दिनांक 14.08.2022 से प्रतिदिन जबलपुर स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 15.48 बजे, कटनी साऊथ 16.30 बजे, न्यू कटनी जंक्शन 17.03 बजे, खन्ना बंजारी 17.48 बजे, महरोई 18.03 बजे, विजय सोता 18.23 बजे, ब्यौहारी 18.48 बजे, मड़वास ग्राम 19.38 बजे, निवास रोड 19.53 बजे, सरई ग्राम 20.28 बजे, बरगावां 21.28 बजे और 22.50 बजे सिंगरौली स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में
गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली से जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 15.08.2022 से प्रतिदिन सिंगरौली स्टेशन से 04.40 बजे प्रस्थान कर बरगावां 05.08 बजे, सरई ग्राम 05.53 बजे, निवास रोड 06.18 बजे, मड़वास ग्राम 06.38 बजे, ब्यौहारी 07.18 बजे, विजय सोता 07.53 बजे, महरोई 08.13 बजे, खन्ना बंजारी 08.23 बजे, न्यू कटनी जंक्शन 09.28 बजे, कटनी साऊथ 09.55 बजे, सिहोरा रोड 10.38 बजे और 11.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन– इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी, 10 चेयरकार द्वितीय श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
सांसद रीति पाठक ने दिलाया था रेल मंत्री का ध्यान
आपको बता दें कि सांसद रीति पाठक ने गत दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इसकी मांग की थी। श्रीमती पाठक ने एक मांग पत्र सौंपा था जिसमे कहा गया था कि कोविड आपदा की शुरुआत के साथ निरस्त हुई सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी को चलाने की मांग रेलमंत्री तक पहुंची। यात्रियों की समस्या का हवाला देते हुए ट्रेन का संचालन अविलंब शुरू करने की मांग की गई थी। मंत्री जल्द ही ट्रेन को दोबारा चलवाने का आश्वासन दिया गया था।
पुराने टाइमटेबल पर चलेगी देखें आदेश
ये बताई थी समस्या
जिले के भारी संख्या में मरीज हर रोज जबलपुर जाते हैं। वर्तमान में मरीजों के लिए केवल स्लीपर बस का सहारा है। सीधे जबलपुर के लिए स्लीपर बस भी केवल दो की संख्या में सीमित है। ऐसे में मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीधी सांसद रीती पाठक ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर यात्रियों की इस समस्या से अवगत कराया है। साथ दो वर्ष से अधिक समय से निरस्त ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू करने की मांग की है।