HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Jabalpur To Danapur Train जबलपुर-दानापुर दीवाली एवं छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी कटनी सहित इन स्टेशनों में स्टापेज

Jabalpur To Danapur Train जबलपुर-दानापुर दीवाली एवं छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी कटनी सहित इन स्टेशनों में स्टापेज

Jabalpur To Danapur Train पश्चिम मध्य रेल WCR ने दीपावली Dipawali एवं छठ Chath त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-दानापुर (Jabalpur To Danapur Train) मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.  यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से प्रस्थान कर सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.

Jabalpur To Danapur Train

गाड़ी संख्या 01705  जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.10.2022 को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 20.23 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे अगले दिन प्रयागराज छिवकी 01.55 बजे और 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी.

Jabalpur To Danapur Train

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.10.2022 को दानापुर स्टेशन से 12.45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 00.55 बजे, मैहर 01.28 बजे, कटनी 02.30 बजे, सिहोरा रोड 03.13 बजे और 04.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.

रेलगाड़ी के हाल्ट Jabalpur To Danapur Train

ह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

कोच कम्पोजीशन-

इस गाड़ी में  01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी  एवं  02 एसएलआरडी सहित कुल 17  कोच रहेंगे.

Related Articles

Back to top button