Jammu-Kashmir Mini Bus Accident: जम्मू-कश्मीर में एक बड़े हादसे की खबर है। पुंछ में एक मिनी बस गहरी खाईं में गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। यह हादसा पुंछ के सवजियान इलाके हुआ। सभी घायलों को मंडी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर सेना को बुलाया गया और उन्होंने बचाव एवं राहत अभियान शुरु कर दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी इस हादसे पर अफसोस जताया और अपनी शोक-संवेदनाएं व्यक्त कीं।
11 die, 25 injured in minibus accident in J-K’s Poonch
Read @ANI Story | https://t.co/e0eqyEfsWT#accident #Poonch #JammuAndKashmir #raodaccident #busaccident pic.twitter.com/15QBXiGwq8
— ANI Digital (@ani_digital) September 14, 2022
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने की घोषणा की है। उनके ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जारी अपने संदेश में कहा, ‘पुंछ के सौजियां में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पुलिस और सिविल अधिकारियों को घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।’