नई दिलली। जावडेकर ने कहा- जिम्मेदारी के साथ मिलती है मीडिया को आजादी, डिजिटल तकनीक का किया स्वागत नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मीडिया की आजादी लोकतंत्र का महत्वपूर्ण आयाम है, इसे संभालकर रखना है, लेकिन, यह आजादी जिम्मेदारी के साथ आती है। समाज में अच्छी खबरें खूब होती हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें कम दिखाया जाता है।
जावडेकर ने आइआइएमसी छात्रों को दी सलाह, कहा- स्वस्थ पत्रकारिता के गुर सीखें
जावडेकर सोमवार को भारतीय जन संचार संस्थान (आइआइएमसी) के नए शैक्षणिक सत्र के उद्घाटन अवसर पर छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारिता के छात्रों को सलाह दी कि वे गैर-जरूरी सनसनी आधारित पत्रकारिता के जाल में फंसने के बजाय, स्वस्थ पत्रकारिता के गुर सीखें और समाज में जो कुछ अच्छा हो रहा है तो उसे भी समाचार मानकर लोगों तक पहुंचाएं।
जावडेकर ने डिजिटल तकनीक के माध्यम से शिक्षा में हो रहे व्यापक बदलाव का किया स्वागत
डिजिटल तकनीक के माध्यम से शिक्षा में हो रहे व्यापक बदलाव का स्वागत होना चाहिए और इसका लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर आइआइएमसी के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी, अपर महानिदेशक के सतीश नंबूदरिपाद भी उपस्थित थे।