Jbp To Ahmedabad Train जबलपुर से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से चलेगी, दीपावली एवं छठ में वेटिंग बढ़ने से लिया निर्णय
Jbp To Ahmedabad Train जबलपुर से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से चलेगी, दीपावली एवं छठ में वेटिंग बढ़ने से लिया निर्णय
Jbp To Ahmedabad Train रेलवे ने वेटिंग क्लीयर करने के स्पेशल गाड़ी संख्या 01704/01703 जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के मध्य साप्ताहिक 5-5 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है.
यह गाड़ी पमरे के जबलपुर से प्रारम्भ होकर नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद एवं भोपाल स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है.
गाड़ी संख्या 01704 जबलपुर से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पाँच ट्रिप के लिए दिनांक 04.10.2022 से 01.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को जबलपुर स्टेशन से 18.25 बजे प्रस्थान कर नरसिंहपुर 19.40 बजे, पिपरिया 20.33 बजे, इटारसी 22.20 बजे, होशंगाबाद 22.45 बजे पहुँचकर अगले दिन भोपाल 00.10 बजे और प्रातः: 11.00 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01703 अहमदाबाद से जबलपुर स्पेशल ट्रेन पाँच ट्रिप के लिए दिनांक 05.10.2022 से 02.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार को अहमदाबाद स्टेशन से 13.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोपाल मध्यरात्री 02.15 बजे, होशंगाबाद 03.42 बजे, इटारसी 04.25 बजे, पिपरिया 05.58 बजे. नरसिंहपुर 08.10 बजे और प्रात: 09.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.