Jio ने एक बड़ा दांव Jio Cinema के जरिए खेला है. IPL के OTT राइट्स खरीदकर जियो ने इस सेगमेंट में Disney+ Hotstar को तगड़ा झटका दिया है.अब यह मुफ्त नहीं मिलता पर अब जिओ सिनेमा को लेकर उसका बड़ा निर्णय है।
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले तक Jio हो या फिर Airtel ज्यादा रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
अब कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या Jio Cinema के लिए उन्हें जियो की सर्विस यूज करनी होगी. यानी उन्हें जियो का सिम कार्ड देना होगा? बहुत से यूजर्स का सवाल है कि वे नॉन-जियो यूजर होते हुए, जियो सिनेमा कैसे देख पाएंगे.
जियो यूजर्स को फ्री मिलता है सब्सक्रिप्शन
Jio अपने ज्यादातर प्लान्स के साथ Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन कॉम्प्लिमेंट्री देता है. यानी जियो यूजर्स को इसे यूज करने के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है. वहीं अगर आप जियो यूजर नहीं हैं, तो भी जियो सिनेमा की सर्विस यूज कर सकते हैं.
आपको सिर्फ इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करना होगा. जियो सिनेमा पर ही FIFA World Cup 2022 टेलीकॉस्ट हुआ था. उस वक्त भी ये सवाल सामने आया था कि एक नॉन-जियो यूजर इन मैच्स को कैसे देख पाएगा