jio Recharge अगर आप कम कीमत अर्थात सस्ता jio Recharge प्लान के अलावा सस्ते प्लान तलाश रहे हैं तो हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो सस्ते तथा अच्छे हैं।
पैसे के कारण अपने फोन को रिचार्ज (Recharge) नहीं कर सकते हैं, तो यहां Jio, Airtel, Vi और BSNL के कुछ एंट्री लेवल प्लान्स (Plans) की डिटेल्स हम आपको दे रहे हैं, जो आपको बेहद ही बेहतरीन लगने वाले हैं।
पार्टी और तोहफों आदि में इतना पैसा खर्च हो गया होगा कि अब आप सोच रहे होंगे कि आपको रिचार्ज (Recharge) भी करना है, लेकिन पैसे कम होने के कारण आप एक सही प्लान (Plan) तलाश करने में कुछ परेशान हो सकते हैं। हालांकि इसके अलावा, अगर आप कम कीमत के कारण अपने फोन को रिचार्ज (Recharge) नहीं कर सकते हैं, तो यहां Jio, Airtel, Vi और BSNL के कुछ एंट्री लेवल प्लान्स (Plans) की डिटेल्स हम आपको दे रहे हैं, जो आपको बेहद ही बेहतरीन लगने वाले हैं। इन प्लान्स (Plans) की कीमत करीब 100 रुपये के आसपास है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको हाई स्पीड इंटरनेट (Internet), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) समेत कई फायदे मिलेंगे। आइए जानते है कि आखिर 100 के अंदर और इसके आसपास की कीमत में आपको कौन से सबसे बेस्ट Recharge Plan मिल रहे हैं।
अभी कुछ समय पहले ही सामने आया था कि Jio ने अपने अलग अलग प्लांस को अलग अलग श्रेणी में बाँट दिया है, ऐसा करने से यूजर्स के लिए अपने लिए एक सही प्लान का चुनाव करना बेहद ही आसान हो गया है।
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने पिछले हफ्ते चुपचाप अपना एक 119 रुपये की कीमत में आने वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 300 मैसेज, 1.5GB हाई स्पीड डेली डेटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) के साथ लॉन्च किया था। यह प्लान (Plan) Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud तक पहुंच प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 14 दिनों की है।
असल में कंपनी के पास हर प्राइस रेंज में और अलग अलग बेनेफिट्स के साथ सैंकड़ों रिचार्ज प्लांस हैं, अब अगर आप अपने लिए एक सही प्लान की तलाश में लग जाते हैं तो आपको इतनी बड़ी लिस्ट में शायद ही अपने लिए एक अच्छा प्लान मिले। लेकिन जियो ने इस काम को ऊपर बताए गए अपने कदम के द्वारा बेहद ही आसान बना दिया है। आज हम आपको कुछ जियो प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कीमत और बेनेफिट के मामले में बाग बाग कर देने वाले हैं। एक प्लान जो हमें भी बेहद पसंद है, वह मात्र 26 रुपये की कीमत मे आता है, साथ ही इसमें आपको एक महीने की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आप इस प्लान को कैसे तलाश करेंगे तो आपको बता देते है कि यह प्लान JioPhone users के लिए है। आप साइट पर या ऐप पर इसे बेहद ही आसानी से खोज सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको क्या दिया जा रहा है।
आज हम आपको कुछ जियो प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कीमत और बेनेफिट के मामले में बाग बाग कर देने वाले हैं। एक प्लान जो हमें भी बेहद पसंद है, वह मात्र 26 रुपये की कीमत मे आता है, साथ ही इसमें आपको एक महीने की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आप इस प्लान को कैसे तलाश करेंगे तो आपको बता देते है कि यह प्लान JioPhone users के लिए है। आप साइट पर या ऐप पर इसे बेहद ही आसानी से खोज सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको क्या दिया जा रहा है।