Job Fair indore 2021 युवाओं के लिए प्रदेश सरकार रोजगार तलाशने में लगी है। राष्ट्रीय युवा दिवस यानी स्वामी विवेकानंद जयंती पर जाब फेयर आयोजित होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी कालेजों को कंपनियों से संपर्क कर प्लेसमेंट कैम्पस में बुलाया है ताकि छात्र-छात्राओं को जिले से बाहर नौकरी करने नहीं जाना पड़े। जाब फेयर प्रत्येक जिले में होगा। जिम्मेदारी अग्रणी कालेजों को सौंपी है। जबकि सरकारी कालेजों को यूजी-पीजी के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाना है।
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के 51 जिलों में 12 जनवरी को जाब फेयर आयोजित करने का फैसला लिया है। बीते दिनों मुख्यालय पर अग्रणी कालेजों की बैठक बुलाई है। प्रत्येक जिले में प्लेसमेंट ड्राइव में तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को नौकरियों के अवसर प्रदान करना है। अग्रणी कालेजों को आसपास की कंपनियों को बुलाना है, जिसमें बैक आफिस, काल सेंटर, अकाउंट सहित अन्य पदों पर नौकरी प्रदान करना है। सरकारी कालेजों के प्लेसमेंट अधिकारी को कंपनियों से बातचीत करने को कहा है। साथ ही करियर काउंसिलिंग के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। विद्यार्थियों को स्टार्टअप के बारे में जानकारी देंगे। यहीं तक उद्यमिता शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें नए उद्यामियों का व्याख्यान रखना है।
शिविर में विद्यार्थियों द्वारा बनाई सामग्री का भी प्रदर्शन करना है। इसके लिए स्टाल लगाए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों को जाब फेयर के लिए अपना बायोडाटा लाना है जबकि कंपनियां विद्यार्थियों का इंटरव्यू भी आयोजित करेंगी। वे बताते है कि कालेजों को अपने-अपने विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाना है।