जबलपुर। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत जबलपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन एक नवम्बर को शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में प्रात: 11 बजे से किया जा रहा है।
संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद करियर मार्दर्शन योजना प्रो. अरूण शुक्ल ने बताया कि जबलपुर जिले के सभी शासकीय महाविद्यालय के इस उक्त प्लेसमेंट में सहभागिता कर सकते हैं। प्लेसमेंट कंपनी का नाम पेटीएम सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड है। इस कंपनी में पोस्ट फील्ड सेल्स एक्सीक्यूटिव के कुल 120 पद केवल जबलपुर शहर हेतु चयन किया जायेगा। यह पद केवल लड़कों के लिए है। इसका मानदेय 15 हजार रुपये प्रतिमाह कुल ऑनरोल कंपनी पे रोल निर्धारित है। इच्छुक छात्र एक नवम्बर को महाविद्यालय में अपना रिज्यूम लेकर प्रात: 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं।
CII का प्लेसमेण्ट ड्राइव शनिवार को
राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन के आदेशानुसार नगर निगम एवं सीआईआई के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति भवन, रामपुर स्थित सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर में शनिवार 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न सेक्टर्स की कंपनियों के द्वारा साक्षात्कार लिये जायेंगे। इसमें बारहवीं और स्नातक, आईटीआई के युवा जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष हो भाग ले सकते है। साक्षात्कार के समय अपने साथ रिज्यूम, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लाना अनिवार्य है। कोविड-19 के तहत सतर्कता हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के लिये https://tinyurl. com/CIIMCCREG लिंक पर जा सकते हैं।