Jobs in MP IT Sector: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब आइटी हब बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। TCS और इंफोसिस जैसी नामी कंपनियों के बाद अब देश-दुनिया की अन्य कई बड़ी आइटी कंपनियां भी शहर में आ चुकी हैं। कंपनियों ने इंदौर के अलावा प्रदेश के युवाओं को नौकरियां देनी भी शुरू कर दी हैं। एक्सेंचर, परसिस्टेंट, केसालव्स और ई-पे कंपनियों के कारपोरेट आफिस शहर में खुल चुके हैं। एक्सेंचर ने हाल ही में शहर के 800 युवाओं को नौकरी दी है।
परसिस्टेंट ने 1000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। केसालव्स ने 500 लोगों के हिसाब से क्रिस्टल आइटी पार्क में जगह ले ली है। सभी कंपनियों ने जिला प्रशासन से एयरपोर्ट के पास सुपर कारिडोर पर अपने परिसर के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। कंपनियों के कारपोरेट आफिस में फिलहाल 100-100 के स्टाफ के हिसाब से जगह उपलब्ध है। कंपनियां आइटी क्षेत्र के अलावा अन्य कामों के लिए भी स्टाफ की तलाश कर रही है। बीई के अलावा एमबीए, बीकाम और बीएससी की डिग्री वालों को भी विभिन्न पदों पर नौकरियां मिल सकती हैं।