Jolly LLB movie की तर्ज पर तंत्र-मंत्र के जरिए ठगी करने वाला कमलेश शास्त्री निकला इमरान खान ये हैरान करने वाला मामला छिंदवाड़ा में सामने आया है। तंत्र-मंत्र और पूजा पाठ के जरिए ठगने वाला कमलेश शास्त्री असल में गाजियाबाद का इमरान खान निकला ।
परासिया नाके के पास पूजा-पाठ के जरिए लोगों को ठगने वाला कमलेश शास्त्री नाम का युवक पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस पूछताछ में कमलेश शास्त्री वास्तव में गाजियाबाद का मूल निवासी इमरान खान निकला है, जो कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। वह निजी क्लीनिक का बोर्ड लगाकर अपनी दुकान चला रहा था और लोगों की मनोकामना पूरी करने का झांसा देकर पैसे और जेवर की ठगी करता था।
विशु नगर निवासी नम्रता साहू और कोलाढाना निवासी हरिओम भोयर की शिकायत पर पुलिस जब कथित कमलेश शास्त्री उर्फ इमरान खान की दुकान पर पहुंची तो वहां पर प्राइवेट क्लीनिक का बोर्ड लगा हुआ था। मगर यह ठग लोगों का दवाइयों से इलाज ना करके तंत्र-मंत्र के जरिए मनोकामना पूरी करने का दावा करता था। लोग इसके झांसे में आकर अपने जेवर और पैसा इसे दे देते थे।