HOMEKATNIMADHYAPRADESH

JPV DAV में हुआ त्रिदिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ

कटनी। जमुना प्रसाद विश्वकर्मा डीएवी विद्यालय में आज दिनांक 12 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 तक होने जा रहे तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ हुआ।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश डीएवी जोन के क्षेत्रीय निदेशक एस के सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथियों में मध्य प्रदेश डीएवी जोन के विभिन्न डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। इन त्रिदिवसीय प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं । जिनमें जागृति पार्क, सायना विद्यालय, तिलक कॉलेज ग्राउंड, एसीसी डीएवी, कटनी ग्राउंड में अलग-अलग प्रतियोगिताएं संपन्न होगी प्रथम दिवस की प्रतियोगिताएं प्रातः 9:00 बजे से अपने निर्धारित स्थानों पर आरंभ हुई, इनमें क्रिकेट खो खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन कबड्डी, ताइक्वांडो योगा, बास्केटबॉल, जूडो, शतरंज आदि लगभग 30 खेलों की प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

विद्यालय प्राचार्य एस के सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 21 विद्यालयों के लगभग 2000 बच्चे भाग ले रहे हैं । इन प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, डीएवी विद्यालयों की यह प्रतियोगिताएं मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स से प्रमाणित हैं। दिनांक 14 दिसंबर को शाम 5:00 बजे कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button