मात्र एक बार करे खर्च और करे यह खेती पैसे गिनते थक जाओगे होंगा इतना मुनाफा जमीन पर कटहल की खेती शुरू की, जिससे 20 लाख रुपए प्रति साल की आमदनी कर उसने अन्य लोगों को भी खेती करने पर मजबूर कर दिया। उसकी सफलता के बाद गाँव के अन्य लोगों ने भी कटहल की खेती शुरू की है।
New Honda Activa मे हुए ये बड़े बड़े चेंज इतना खसमखास अपडेटिंग देख के आप भी हो जाएंगे हक्के बक्के
मात्र एक बार करे खर्च और करे यह खेती पैसे गिनते थक जाओगे होंगा इतना मुनाफा
हस्तिनापुर ब्लॉक के गाँव रानीनंगला निवासी मनोज पोसवाल बताते हैं, “मैंने 2010 में प्राइवेट कंपनी में जॉब शुरू की थी, लेकिन बॉस की रोजाना की चिकचिक के चलते जॉब को महज एक साल में ही अलविदा कह दिया। रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया।
मात्र एक बार करे खर्च और करे यह खेती पैसे गिनते थक जाओगे होंगा इतना मुनाफा
इसके बाद मन में तकनीकी रूप से खेती करने की आई, लेकिन घरवालों व गाँव वालों के भय से हिम्मत नहीं जुटा पाया। पिता जी से जिक्र किया तो उन्होने कहा, जब खेती ही करनी थी तो एमएससी करने की क्या जरूरत थी। सबकी परवाह किए बगैर दस बीघा जमीन पर कटहल का बाग लगा दिया
मार्केट में आयी न्यू लुक वाली Maruti की Fronx SUV कार, बड़े बड़े फीचर्स के साथ लाई बहुत छोटी कीमत
अच्छे पैकेज की प्राइवेट जॉब छोड़ किसान ने पुस्तैनी जमीन पर की खेती शुरू की, जिससे 20 लाख रुपए प्रति साल की आमदनी कर उसने अन्य लोगों को भी खेती करने पर मजबूर कर दिया। उसकी सफलता के बाद के अन्य लोगों ने भी कटहल की खेती शुरू की है।
हस्तिनापुर ब्लॉक के गाँव रानीनंगला निवासी मनोज पोसवाल बताते हैं, “मैंने 2010 में प्राइवेट कंपनी में जॉब शुरू की थी, लेकिन बॉस की रोजाना की चिकचिक के चलते जॉब को महज एक साल में ही अलविदा कह दिया। रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया।