kabaddi player death कबड्डी मैच के दौरान एक प्लेयर की दर्दनाक मौत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो तमिलनाडु के पंरुती शहर के पास मणदिकुप्पम गांव में कबड्डी मैच के दौरान का बताया जा रहा है.
A 22-year-old student died of suspected heart attack while he was playing #Kabaddi at #Manadikuppam on Sunday night.
The police said the deceased, #Vimalraj, was studying 2nd year https://t.co/Y3z8surDu2 Zoology in a private college in #Salem district.#TamilNadu #Cuddalore pic.twitter.com/NdAkMbi1eb
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 26, 2022
प्राइवेट कॉलेज का था छात्र
मृतक कबड्डी प्लेयर विमलराज सालेम जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में छात्र था. वह बीएससी जूलॉजी का सेंकड ईयर का छात्र था और वह अभी सिर्फ 22 साल का था.
घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया
दरअसल, मणदिकुप्पम गांव में एक कबड्डी मैच खेला जा रहा था जिसमें ये खिलाड़ी जब विरोधी टीम के पाले में पहुंचा तो उसकी जान चली गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कबड्डी प्लेयर विमलराज जब विरोधी टीम के पाले में जाता है तो विरोधी टीम के खिलाड़ी उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं, तभी ये दर्दनाक हादसा सामने आता है.
पैर की चोट इतनी गहरी लगी कि वह फिर उठ नहीं पाया
वीडियो में दिख रहा है कि जब विरोधी टीम के सदस्यों ने उसे घेरा और उसके सीने पर पैर रख दिया. पैर की चोट इतनी गहरी लगी कि वह फिर उठ नहीं पाया. बताया जा रहा है कि विमलराज को हार्टअटैक आया था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. बाद में विमलराज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कहीं ये हत्या तो नहीं या फिर ये सिर्फ एक हादसा है.
कबड्डी टूर्नामेंट में बीच मैच में हादसा हुआ
बता दें कि यह घटना तमिलनाडु के पंरुती की है जहां एक कबड्डी टूर्नामेंट में बीच मैच में हादसा हुआ. 24 जुलाई (रविवार) को 22 साल के विमलराज की मौत हार्ट अटैक से हुई है. वह जिला स्तरीय टूर्नामेंट में मुरत्तु कालई टीम की तरफ से खेल रहा था.