HOMEKATNIMADHYAPRADESH

अखिल भारतीय संस्कार भारती कटनी द्वारा गुरुपूर्णिमा में आयोजित हुआ कला गुरु सम्मान

कटनी। साहित्य संस्कृति और कला को समर्पित संस्था
अखिल भारतीय संस्कार भारती कटनी द्वारा परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष गुरुपूर्णिमा पर्व पर कला गुरुओं का सम्मान किया जाता है ।इसी परम्परा अंतर्गत इस वर्ष यह कला गुरु सम्मान श्रीमती शालिनी सोनी सम्मान गायन के क्षेत्र में और सुश्री भाग्य श्री सुहाने जी को दिया गया।

कार्यक्रम का सुंदर और भव्य आयोजन कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव के निर्देशन और संयोजन में सुश्री मीरा भार्गव के निज निवास भार्गव भवन में किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि संस्था के पूर्व अध्यक्ष और संस्था संरक्षक श्री दिनेश पांडेय एवं अध्यक्ष श्रीमति उमा बहरे एवं विशिष्टि अतिथि पूर्व विधायिका श्रीमती सरोज बच्चन नायक रहीं ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में योगयोगेशश्वर जगद्गुरु भगवान श्री कृष्ण के समक्ष मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्जवल्लन कर उनका पूजन अर्चन माल्यार्पण किया गया इसके बाद कृष्णम वंदे जगदगुरूम भगवान श्री कृष्ण की स्तुति का सामूहिक गायन किया गया ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा संस्था के ध्येय गीत का गायन संगीत विधा प्रमुख श्रीमती अनीता सिजारिया ,गीता पांडेय, श्रीमति उमा बहरे ,माया तिवारी ,गीता बरसैन्या आकाँक्षा बरसैन्या और शालिनी सोनी द्वारा मधुर स्वरों में किया गया इसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पमाल से किया गया और पदाधिकारियों का स्वागत संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के तीसरे चरण में श्रीमती शालिनी सोनी ,और सुश्री भाग्य श्री सुहाने का सम्मान कला गुरु के रूप में संगीत प्रतिभा के लिये संगीत गुरु सम्मान शाल पहना कर और सम्मानपत्र का वाचन कर किया गया ।
इसके अगले चरण गीत ,संगीत नृत्य कविताओ की रंगारंग प्रस्तुति और आनन्द रस की फुहार में सभी देर तक भीगते रहे । श्रीमती उमा बहरे ,शालिनी सोनी ,कुमारी तोयजा के सरस गीतों ने सबको सराहा । श्रीमती कान्ता भौमिया ,श्रीमती रागिनी मित्तल और सुश्री मीरा भार्गवऔर श्री नवीन गुप्ता के काव्य पाठ का सभी ने बहुत आनन्द लिया और सराहा ।

इस आनन्द दायक कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर व्यवस्थित और रोचक संचालन श्री नवीन गुप्ता ने किया । इस कार्यक्रम में विशेष उपस्तिथि श्रीमती हीरामणि बरसैन्या , आशा कोहली ,मीना खण्डेलवाल , श्रीमती ,सरोज नायक , श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव उर्मिला शर्मा ,अशोक तिवारी ,राजेश बरसैन्या ,श्री वीरेंद्र तिवारी ,दिनेश पांडेय जी की रही । कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट जलपान के साथ किया गया । कार्यक्रम समापन आभार द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button