Kanpur Accident 31, 2022: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक इलेक्ट्रिक बस के नियंत्रण खो देने और कई लोगों को कुचलने के बाद छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घटना बीती देर रात टाट मिल चौराहे के पास हुई। हादसे में बस की चपेट में आने से तीन कारें और कई बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
एक स्कूटी व बाइक बस में फंसकर करीब पचास मीटर तक घसीटती रही। देर रात तक मृतकों में तीन की ही शिनाख्त हो सकी थी। घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। माना जा रहा है कि बस चालक ने शराब का सेवन किया था, क्योंकि इन हादसों के बाद बस अनियंत्रित होकर गलत साइड में चली गई।
देर रात पुलिस ने हादसा करने वाले बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सिटी बस संख्या यूपी 78 जीटी 3970 से यह हादसा हुआ। बस को सत्येंद्र कुमार चला रहा था, जो कि हादसे के बाद फरार हो गया था। सिटी बस सेवा के प्रबंधक संचालन डीवी सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे हादसे के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है।