HOMEKATNIMADHYAPRADESH

चैत्र नवरात्र के अवसर पर जाग्रति काॅलोनी में आयोजित हुआ कन्या पूजन, भजन संध्या का हुआ आयोजन

कटनी।आज मां आदि शक्ति के अष्टम नवमीं स्वरूप महागौरी मां जगदम्बा के नवरात्रि पावन पर्व पर तिलक काॅलेज रोड खिरहनी जाग्रति काॅलोनी मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के निजनिवास पर आत्मीय भव्य देवी स्वरूप कन्याओं के भोज और शाम को मां जगदम्बा के नवरात्रि पावन पर्व शानदार देवी भक्तिभाव भजनों का आयोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया . *कार्यक्रम प्रारंभ में सर्वप्रथम सामाजिक समसरता सर्वधर्म समभाव के साथ रेखा अंजू तिवारी द्वारा देवी स्वरूप नन्ही नन्ही कन्याओं का विधिवत उनके पैरों को धुलाकर आदर सम्मान के साथ आसन पर बैठाकर पूजा-अर्चना कर आत्मीय भव्य रोली तिलक लगाया और मां से विश्व कल्याण परिवार समाज के जीवन की मंगलकामना करते हुए कहा कि हे माँ वृषारूढ़ हो आओ माँ।

 

हम सबका कल्याण करो और हमारे द्वारा हुई भूलवंश गलतियों को भुलाकर हमे क्षमा कर दीजिए और हम सबको शक्ति भक्तिभाव का वर दो माँ,, और यह पूजन स्वीकार कीजिए*.. उक्त अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग श्रीमती अंशुल आंनद तिवारी एंव सुश्री अदिती तिवारी ने उपस्थित सभी देवी कन्याओं को हलुआ, चना, पुडी सब्जी का प्रेम स्नेह भक्तिभाव के साथ मिलकर भोजन कराया और उन्हे उपहार स्वरूप मातारानी की चुनरी,और उनके दिनचर्या पर काम आने वाली साम्रगी सम्मान के रूप मे भेंट कर सम्मानित किया गया और सभी कन्याओं को पढाई लिखाई करने हेतु प्रेरित किया और शाम को जाग्रति काॅलोनी स्थित महिला मंडल द्वारा शानदार एक से बढ़कर एक मां जगदम्बा विराजमान के सम्मुख भक्तिभाव के साथ झूम कर देवी भजनों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उक्त आयोजित कार्यक्रम प्रस्तुत में विशेष सराहनीय सहयोग, वयोवृद्ध मातृशक्ति आई मांडले,श्रीमति प्रभा तिवारी , श्रीमति नारायणी पांडेय, श्रीमति आशा चतुर्वेदी, श्रीमति सुलोचना पटेल,श्रीमती द्रोपदी गौतम, शिक्षिका श्रीमती माया दुबे, श्रीमति बीना सेठी, सुश्री निधि नामदेव. श्रीमति ज्योति जायसवाल .श्रीमति रेखा नामदेव , ,श्रीमति रिंकी बडगैया, श्रीमति रोशनी तिवारी,श्रीमति प्रज्ञा तिवारी सहित अन्य सम्मानित मातृशक्तियों की उपस्थिती रही ,,कार्यक्रम के अंत में सबको मां जगदम्बा का प्रसाद और श्रंगार की साम्रगी एंव मां जगदम्बा विराजमान की चुनरिया उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया।

Show More
Back to top button