Katni आचार संहिता प्रभावशील के दौरान कचरा कलेक्शन कंपनी के अधिकारी की गाड़ी से 25 लाख रुपए जप्त, जानिए पूरा मामला

Katni चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने के दौरान कचरा कलेक्शन कंपनी के अधिकारी से 25 लाख रुपए जब्त, जानिए पूरा मामला

katni चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण एक मुश्त 25 लाख रुपये की राशि एक वाहन से पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। कटनी में कचरा कलेक्शन कम्पनी के अधिकारी से यह 25 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इसकी जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कचरा कलेक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट हेड के वाहन से कोतवाली पुलिस ने 25 लाख रुपए जब्त किए हैं। यह रकम आचार संहिता के चलते वाहन की चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव की आचार संहिता के चलते वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी के तहत चांडक चौक में वाहनों को रोककर जांच की गई। इसी दौरान कार नंबर एमपी 21 सीए 7348 को रोका गया था। जिसमें बैग में भरे 25 लाख रुपए निकले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। कार कटनी शहर में कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी एमएसडब्लू के प्रोजेक्ट हेड अमित आचार्य की है, जो खुद वाहन में सवार थे। रुपए की जब्ती बनाकर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है। कार को भी थाने में खड़ा करा दिया गया है। उधर, आचार्य ने पुलिस को बताया कि वह कर्मचारियों का भुगतान करने के लिए सागर ऑफिस से कटनी रुपए लेकर आ रहे थे।

Exit mobile version