Katni मिशन चौक फ्लाई ओव्हरब्रिज का कार्य पूर्णता की ओर है। कटनी के मिशन चौक फ्लाईओवर ब्रिज जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा। लेकिन उससे पहले इसे देखने की जिज्ञासा सभी को है।
आइए फोटो में देखते है कटनी के इस फ्लाईओवर ब्रिज को
ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्णता की ओर है। फरवरी लास्ट तक पुल के कंम्पलीट होने की संभावना जतायी जा रही है
बारिश का पानी बहने ओव्हर फ्लो पाईप छोडे गये है नीचे जमीन तक पाईप फिटिंग्स ठेकेदार नहीं बल्कि निगम को करना है।
अभी रेलवे लाईन पर सडक की ढलाई का काम चल रहा है वहीं पुताई भी चल रही है खतरे के मद्देनजर पुल पर 5फीट प्लास्टिक की मोटी पट्टी लगेगी
राहगीर ऊपर से न तो नीचे देख सके न ही कूद सके आवाज भी ऊपर की नीचे नहीं आयेगी।
ऊंचाई अधिक होने से नीचे सडक से ऊपर देखने पर चौडाई कम नजर आती है मगर ऊपर सडक की साईज और किनारे बनी दीवार पर्याप्त नजर आयी।
ऊपर चलने पर पुल से शहर की खूबसूरती की अनूठी झलक देखने मिलती है