katni कटनी में बारिश की रिमझिम के बीच देवी भक्तों का उत्साह कटनी में शाम से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। इस बीच महानवमीं का उत्साह बरकरार रहा।
देर शाम मौसम की करवट ने श्रद्धालुओं को चिंता में डाल दिया था। फिर भी दुर्गोत्सव के लिए वह हर स्थिति दे निपटने तैयार नजर आए। रात करीब 9 बजे बारिश इस स्थिति में पहुंच चुकी थी कि लोगों को पानी से बचने की जगह ढूंढनी पड़ रही थी।
रात साढ़े 9 बजे तक शहर की सड़कें बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं से भरी थीं जगह जगह दुर्गा समितियों के द्वारा प्रसाद वितरण किया जा रहा था। रिमझिम बारिश के बीच यहां प्रसाद लेने वालों की भीड़ बिना भीगने की परवाह किये लगी रही। 10 बजे तक शहर में बारिश ने मानों न जाने का इरादा कर लिया तो श्रद्धालू भी पानी के बीच भी दुर्गोत्सव देखने तैयार नजर आ रहे थे। पैदल ही नहीं दोपहिया वाहनों से परिवार के साथ पानी में भीगते हुए मातारानी के दर्शन को आतुर नजर आए। पानी बारिश के बीच यह दुर्गोत्सव भी ऐतिहासिक बन गया।