Mahakal lok प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम प्रदेश के उज्जैन में महाकाल परिसर में बने श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया. इस महाकाल लोक की शोभा दो भव्य प्रवेश द्वार, बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्र से नयनाभिराम दृश्य प्रस्तुत करती है।
जालपा मंदिर , लक्ष्मीनारायण मंदिर, मधई मंदिर,बड़ी खेरमाई लखेरा, शिव मंदिर कन्हवारा कटाएघाट मोड के हनुमान मंदिर , विजयराघवगढ़, बहोरीबंद,बड़वारा विधानसभा के स्थानों सहित जिले के अन्य स्थानों पर श्री महाकाल लोक के लोकार्पण को जनता जनार्दन ने देखा।
जालपा मंदिर में देखें गए कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, विधायक संदीप जायसवाल, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित जनप्रतिनिधियों पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं आमजन ने देख सुन अपने जीवन को धन्य किया।
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के आंगन में बना श्री महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो हुआ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान महाकाल का पूजन भी किया। इसके पश्चात महाकाल लोक का प्रतीक स्वरूप रक्षासूत्र से बने 16 फीट ऊंचे शिवलिंग के अनावरण के साथ लोकार्पण हुआ ।
इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। सभी का रोम-रोम पुलकित है। हर मन भक्ति आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल महाराज को श्री महाकाल लोक समर्पित किया हम इस अविशमरणीय पल से साक्षी बने ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री पीतांबर टोपनानी, श्री शशांक श्रीवास्तव,श्री रामरतन पायल,श्रीमती अलका जैन , कार्यक्रम प्रभारी श्री मृदुल द्विवेदी सहित पार्टी के मंडल अध्यक्ष,पदाधिकारियों के साथ आशा कोहली, भावना सिंह,अम्बरीष वर्मा, यज्ञदत्त मिश्रा पप्पा, अभिषेक ताम्रकार, संदीप दुबे, मनीष दुबे, वागीश आनंद,रवि खरे, ललित जायसवाल, आशुतोष शुक्ला,सचिन तिवारी, रणवीर कर्ण,शिल्पी सोनी, नीरा सेठिया,संगीता जायसवाल, निशा मिश्रा, बीना बैनर्जी,सीमा श्रीवास्तव,राजू शर्मा, राजू जैन,आशीष कंदेले,अवकाश जायसवाल, मयंक गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, शैलेंद्र चनपुरिया, अनुराग त्रिसोलिया,अक्षय श्रीवास्तव, अजय माली, रेशू टुडहा, अनंत उरमलिया, शशिकांत तिवारी, डॉ रमेश सोनी,सुशीला कोल, शिब्बू साहू, ओमप्रकाश ओमी अहिरवार, सकुंतला सोनी,धनराज विश्वकर्मा,संदीप प्रजापति आदि की उपस्थिति रही।