Katni आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की चुनावी सभा की सबसे अहम बात रही पार्टी की वह घोषणा जिसमे बागियों को दो टूक कहा गया कि वह किसी गलतफहमी में न रहें कि जिसने पार्टी की साथ गद्दारी की है उन्हे किसी भी किसी भी कीमत में छोड़ा नहीं जाएगा और न ही उन्हें चुनाव के बाद भविष्य में भी पार्टी में वापस ले लिया जाएगा।
मंच से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर जिला अध्यक्ष रामरतन पायल ने साफ लहजे में कहा कि अनुशासित पार्टी में गद्दारी करके निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बागियों को आगे किसी कीमत पर वापस नहीं लिया जाएगा। आपको बता दें कि इस चुनाव में बागी बने 19 लोगों को पार्टी बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
आज प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री सहित जिले और प्रदेश के पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह घोषणा कर बागियों के उस मुगालते को दूर कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि चुनाव के बाद निष्कासन जैसी कार्रवाई निरस्त हो जाएगी। कटनी में अधिकृत भाजपा प्रत्याशी चाहे वो महापौर हों या फिर पार्षद के, इनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों के लिए अब पार्टी के दरवाजे बंद हो गए हैं।