katni जगन्नाथ तिराहा से गर्ग चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण की राह अब आसान होती दिख रही है। मार्ग में हुए अतिक्रमण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नगरनिगम को कब्जा हटाकर संपूर्ण रिपोर्ट मय फोटो-वीडियो के सौंपने कहा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब नगरनिगम कब्जे हटाने की तैयारी में जुट गया है।
माना जा रहा है कि 28 जनवरी को अतिक्रमण हटाने कार्रवाई राजस्व व प्रशासनिक अधिकारियाें की मौजूदगी में करेगा। इसके लिए 68 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा अन्य कब्जे हैं जिन्हें हटाया जाएगा। उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनमें पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है, सभी को हटाने की कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बीच मुआवजा प्रकरणों के निपटाने की तैयारी भी नगरनिगम ने कर ली है। मुआवजा के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा राजस्व अधिकारियाें को पत्राचार कर मुआवजा गणना करने के लिए कहा जा रहा है।