Katni नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक आज रात्रि करीब 1 बजे जालपा मढ़िया जाने वाले मार्ग पहुंचे तो नगर निगम अधिकारियों में हड़कंप मचना स्वाभाविक था। शहर की सबसे प्रमुख जालपा मढ़िया में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो लिहाजा निगमाध्यक्ष ने यह निरीक्षण कर हालात जाने उचित दिशा निर्देश दिए।
मां जालपा देवी मंदिर के पहुँच मार्ग से घंटाघर तक में सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे नगरनिगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने संबंधित कर्मचारियों को यहां आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
नवरात्र पर शहर की प्रमुख देवी मढ़िया जालपा देवी में देर रात से ही भक्तों का तांता लग जाता हैं। इस मंदिर जाने वाले मार्ग की हालत ठीक नहीं है लिहाजा मार्ग की सफाई व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए नगरनिगम अध्यक्ष मनीष पाठक रात्रि करीब एक बजे यहां पहुंचे।
श्री पाठक ने माँ जालपा देवी के मंदिर के पहुँच मार्ग पर पड़ने वाले नाले की सफाई कराई व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया साथ ही प्रकाश व्यवस्था के लिए रोड की बंद पड़ी स्टीट लाइटों को भी चालू करवाने के निर्देश दिये।
लोगों ने बताया कि माँ जालपा देवी के मंदिर के पहुँच मार्ग पर पड़ने वाले नाले के आसपास पानी की कोई निकासी न होने से गंदा पानी रोड में भरा रहता था पर नगरनिगम के आला व संबंधित अधिकारी इस बात से अब तक बेखबर हैं। इसे श्री पाठक ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल समस्या हल करने के निर्देष दिए।