KATNI पुलिस की कामयाबी, हत्या के आरोपी ने कबूली दूसरी हत्या, जानिए साइको किलर की पूरी कहानी

KATNI पुलिस की कामयाबी, हत्या के आरोपी ने कबूली दूसरी हत्या, जानिए पूरा मामला

KATNI में पत्थर पटककर युवक की हत्या के आरोपी ने उगली एक और हत्या की वारदात, कुठला पुलिस ने पकड़ा सायको किलर।

कटनी। कुठला थाना सीमा अंतर्गत MPEB के समीप विगत 31 दिसम्बर को एक युवक की खून से लथपथ मिली लाश के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

आरोपी ने पुलिस के सामने हत्या के कई रहस्यों का खुलासा करते हुये वारदातें करना स्वीकार किया हैं। कुठला पुलिस के एक माह से चल रहे अथक परिश्रम के बाद सायको किलर को पुलिस ने सलाखों के पीछे तक पहुंचा दिया हैं। आरोपी के खिलाफ इसके पूर्व भी हत्या हत्या के प्रयास तथा मारपीट जुंआ एक्ट के अपराध दर्ज हैं। आरोपी विगत 2008 से अपराध की दुनिया में आतंक का पर्याय बना हुआ था।

कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी मनोज केडिया ने हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुये बताया कि 31 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे के लगभग डायल 100में रूप नारायण तिवारी पिता स्वर्गीय लालजी प्रसाद तिवारी 62 वर्ष निवासी एमपीईबी के सामने इंदिरा नगर थाना कुठला द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में एमपीईबी के सामने इंदिरा नगर में खून से लथपथ पड़ा हुआ है।  मृतक की जेब में उसका आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर उसकी पहचान चंद्रशेखर निषाद पिता ओमकार निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी चक्की घाट थाना कोतवाली के रूप में हुई। कुठला में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच दौरान मृतक को सिर में चोट लगने से मृत्यु होना प्रतीत थी।

बहन के घर से लौट रहा था मृतक चंद्रशेखर

विवेचना दौरान मृतक के संबंध में परिजनों से पूछताछ की गई की गई मृतक पहरूआ मंडी में मजदूरी करता था जो घटना दिनांक को मृतक अपनी बहन के यहां इंदिरानगर वार्ड नंबर 1 आया था रात 8 बजे अपनी बहन के घर से चक्की घाट जाने के लिए निकला था 7.30 बजे मृत अवस्था में एमपीईबी के सामने इंदिरा नगर में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था।

पुलिस अधीक्षक सुनील जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया सुश्री शालिनी परस्ते उपपुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला रोहित डोंगरे व उनकी टीम द्वारा अथक परिश्रम कर मृतक के बारे में खोजबीन की। साइबर सेल से मदद ली गई और घटना के प्रत्येक बिंदु पर सूक्ष्मता से गहन विश्लेषण करने पर संदेही कैलाश उर्फ झोला पिता भोला चौधरी निवासी गली नंबर 3 वार्ड क्रमांक 1 इंदिरा नगर थाना कुठला की जानकारी प्राप्त हुई चूंकि संदेही पूर्व में भी ऐसी घटनाएं कारित कर चुका है संदेही की तलाश पतासाजी के लिए टीम गठित की गयी।

शराब के लिये पैंसे मांगे तो मारा एक थप्पड़ बदले में मिली मौत

पुलिस को पता चला कि संदेही कैलाश उर्फ झोला चौधरी इंदिरा नगर बाईपास पुल में भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है जिसे घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। जिससे बताया कि घटना दिनांक 30 जनवरी को रात 9.30 बजे एमपीईबी के पावर हाउस के सामने से चंद्रशेखर आते हुए दिखाई दिया तो मैंने उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे चंद्रशेखर ने पैसे देने से मना किया जिस पर से हमारा विवाद हो गया और चंद्रशेखर ने मुझे एक थप्पड़ मारा जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने पहले रोड में ही पड़े पत्थर को उठाकर उसके सिर में मारा जिससे वह गिर गया और फिर उठकर सूने आवास की तरफ  भागने लगा मैंने उसे पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और वहीं पड़ा पत्थर उसके सिर में मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

लंगडे बाबा को बीडी नहीं देने पर पत्थर पटककर हत्या स्वीकारी

आरोपी द्वारा पूछताछ के दौरान कुछ दिन पहले जबलपुर रोड में पेट्रोल तरफ 27- 28 जन की रात को अग्रवाल ढाबा पिपरौंध के पास सड़क किनारे प्रतीक्षालय के पास सो रहे लंगड़े बाबा से भी बीड़ी एवं पैसे की मांग का विवाद होने से पत्थर पटक कर हत्या करना स्वीकार किया है

आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध

एएसपी मनोज केडिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में कई अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं  हत्या के गंभीर प्रकरण का खुलासा करने में थाना प्रभारी कुठला रोहित डोंगरे थाना कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक उदय भान मिश्रा, चौकी प्रभारी झिंझरी उपनिरीक्षक रश्मि सोनकर, रेडियो प्रभारी एच एल चौधरी उपनिरीक्षक किशोर द्विवेदी सहायक उप निरीक्षक बृजेंद्र तिवारी सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद पैकरा सहायक उपनिरीक्षक श्याम नारायण सिंह सहायक उपनिरीक्षक रजनीश भदौरिया प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह प्रधान आरक्षक अविनाश मिश्रा प्रधान आरक्षक राजेश प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी आरक्षक शमशेर सिंह आरक्षक कमल कांत यादव आरक्षक सत्येंद्र सिंह आरक्षक मोहन मंडलोई आरक्षक विनोद मार्को आरक्षक बालकृष्ण तिवारी आरक्षक मनोज द्विवेदी आरक्षक राजेंद्र वीके आरक्षक सुरेश कोरी आरक्षक अजय शंकर की सराहनीय भूमिका रही।एसपी सुनील जैन ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Exit mobile version