कटनी। कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने आज कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाते हुए समस्त पात्र जनोँ से अपील की है कि वह बिना कोई भ्रांति रखे वैक्सीन लगवाएं। यह पूर्णतः सुरक्षित है तथा वर्तमान में कोरोना के खिलाफ जंग में एक महत्वपूर्ण कदम है।
श्री श्रीवास्तव ने आज अपनी पत्नी श्रीमती अनु श्रीवास्तव के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया उन्होंने कहा कि वेक्सिनेशन में सभी का सहयोग ठीक वैसा ही है जैसा कोरोना से युद्ध में हमारा योगदान। हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार, मोहल्ला शहर प्रदेश और देश सुरक्षित होगा।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कल 5 मई से प्रदेश में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों अर्थात युवाओं का भी टीकाकरण होगा। इतने बड़े टीकाकरण अभियान के लिए आवश्यक वैक्सीन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के निर्देशन में आयात की जा रहीं हैं। सभी को वैक्सीन को लेकर धैर्य रखना चाहिए।
सरकार प्रत्येक पात्र निवासी को मुफ्त वैक्सीन लगवाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी टीकाकरण के इस महायज्ञ में शामिल होकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक भी करें।