HOMEKATNI

KATNI: बैंक में चोरी के बाद दोस्तों को दावत देकर ऐश कर रहा था युवक, बड़वारा पुलिस ने यूं पकड़ा

बैंक में चोरी के बाद दोस्तों को पार्टी देकर ऐश कर रहा था युवक, बड़वारा पुलिस ने यूं पकड़ा

KATNI कटनी के बड़वारा में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में गत 7 जनवरी को सेंध लगाकर चोरी करने के बाद आरोपी चोर अपनी रईसी दिखा के खूब एशोआराम में पैसे लुटा रहा था दोस्तों को दावत देकर वाहवाही में लगा था। पुलिस ने यहां बैंक चोरी की घटना को यूं 72 घण्टे के भीतर सुलझा कर शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की।

 

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा बड़वारा जिला कटनी के मैनेजर स्वप्निल जैन ने  का 7 जनवरी को सुबह बैंक आकर देखा तो यहां तिजोरी का ताला टूटा था तिजोरी मे रखे पैसे भी नही थे। तिजोरी तोड़कर तिजोरी मे रखे 127212 रूपये चोरी कर ले गया है। 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन  के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया , उप पुलिस अधीक्षक सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा को टीम बनाकर तत्काल बैंक चोरी के आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस पर 10000 रूपये नगद ईनाम भी दिये जाने की उद्घोषणा की गई। थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात चोरी की तलाश पतासाजी करने एवं संदेहियो पर निगरानी हेतु कहा गया दौरान आरोपियो की पता-तलाश के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली ग्राम रोहनिया निवासी सुभाष यादव घटना दिनाँक के बाद से ही लगातार अपने दोस्तो को पार्टी दे रहा है व पैसे खर्चा कर रहा है।

सूचना पर तत्काल संदेही सुभाष यादव को अभिरक्षा मे लेकर पूछतांछ की गई जो बताया कि मेरी शादी
होने वाली थी जिसके खर्चे के लिये मै कई दिनो से बैंक चोरी की योजना बनाकर लगातार बैंक व इसके
आसपास की रैकी कर रहा था दिनाँक 6-7 की रात्रि को  मोटर सायकिल से बड़वारा आकर सब्बल से
बैंक की दीवाल तोड़कर बैंक के अन्दर रखे लोहे के पाईप से तिजोरी तोड़कर तिजोरी मे रखे पैसे व वंही पर
रखी जैकेट चोरी कर अपने साथ ले गया।

चोरी किये गये पैसों मे से कुछ पैसा खर्च कर दिया है एवं
13000 रूपये का कटनी से मोबाईल खरीद लिया है बाकी बचा पैसा घर रख लिया। चोरी किये 114000 रूपये नगद, एक मोटर सायकिल, एक मोबाईल एवं जैकेट जप्त किये गये ।

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा, उनि के.के.सिंह , उनि महेन्द्र बेन, प्र.आर. 353 लालजी यादव, 174 नितिन जायसवाल, 28 विजय
चढ़ार , प्र.आर. 319 रघुबीर सिंह , आर.170 नंदकिशोर पटेल , 422 अभय यादव, 598 संतोष यादव, 631
राजकुमार , 556 हरिओम राजपूत, 549 बकील यादव , 720 आशीष तिवारी सायवर सेल आर. प्रशांत ,
सत्येन्द्र सिंह , अजय व मुखबिर की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button