katni: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
katni: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
katni: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त, कटनी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत कार्यालय नगरपालिक निगम कटनी से संबंधित समस्त कार्यवाहियों को समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक राजस्व अधिकारी, नगरपालिक निगम कटनी को नोडल अधिकारी एवं इनके सहयोग हेतु उपेन्द्र तिवारी, सहा. ग्रेड-3 रहेंगें को नियुक्त किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर जिला-कटनी के संलग्न आदेश दिनांक 20 जनवरी 2023 के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत यात्रा दिनांक 08 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश सहित दायित्व सौंपे गये है। अतः नियुक्त नोडल अधिकारी को योजनांतर्गत समस्त आवश्यक कार्यवाहियां पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत पुरी यात्रा हेतु आमजन से ब्लॉक स्तर पर आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु समस्त जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला कटनी, नगर पालिका निगम स्तर पर आयुक्त नगर पालिका निगम कटनी एवं नगर परिषद स्तर पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कटनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उक्त तीर्थदर्शन यात्रा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर आमजन से आवेदन पत्र प्राप्त कर एक्सल शीट में सूची तैयार करेंगें।
तीर्थ स्थल पुरी के लिए 8 फरवरी से 13 फरवरी के लिए 225 बर्थ आवंटित किए गए है। जो सरइग्राम, कटनी, दमोह, पुरी, दमोह, कटनी, सरइग्राम होते हुए यात्रा सम्पन्न होगी।
अधिक जानकारी के लिये सौरभ नामदेव, जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस कार्यालय कटनी (मो.नं. 9755934746) एवं संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व कार्यालय के दूरभाष नं. 0755-2767116 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग वेबसाईट www.dÈrmsava.mp.gov.in मे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में संबंधित आदेश, नियम, परिपत्र तथा आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है।
उक्त योजना के तहत टिकट वितरण के दौरान संबंधित कर्मचारी द्वारा पात्र व्यक्ति को टिकट वितरण किया जावेगा। अपात्र व्यक्ति यात्रा न करें इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जावेगा। यात्रा हेतु इच्छुक आवेदक से प्राप्त आवेदन पत्र में समग्र आई.डी., वोडर आई.डी., आधार कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जानकारी अनिवार्य रूप से लेने एवं दर्ज कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम दिनाँक 02 फरवरी 2023 है। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
संबंधित कार्यालय लिपिक एवं ऑपरेटर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची कार्यालय कलेक्टर कटनी में स्थित सामान्य शाखा कार्यालय कटनी में हार्ड कापी 02 प्रतियों में पति-पत्नि श्रेणी 60 वर्ष से अधिक, सहायक रहित श्रेणी 65 वर्ष से अधिक सहायक सहित श्रेणी में पृथक-पृथक कोड सहित एवं एक्सल शीट की साफ्ट कापी एन.आई.सी. कटनी में निर्धारित तिथि 02 फरवरी 2023 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगें तथा नियत दिनाँक 02 फरवरी 2023 को सांय 4 बजे तक अनिवार्य रूप से जिला कार्यालय में विशेष वाहक के हस्ते. जानकारी का सत्यापन कर अनिवार्य रूप भेजना सुनिश्चित करने एवं योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इच्छुक आवेदकों के आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।