Katni वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु में नगर की सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु निगम प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष औसत वर्षा से आधी वर्षा होने के कारण कटनी नदी का बहाव शून्य हो जाने एवं बैराज से पानी न मिलने के कारण नगर के 70 प्रतिशत क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति टैंकर एवं ट्यूबवैल पर ही आश्रित हो गई थी।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में निगम के जल प्रदाय विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं पेयजल आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए जागृति पार्क के बाजू स्थित विश्वकर्मा खदान में एकत्रित किये गए वर्षा जल को फिल्टर प्लांट तक ले जाने हेतु 25-25 हॉर्स पावर के दो मोटर पंप स्थापित किये जाकर खदान के पानी को फिल्टर प्लांट मे पहुंचानें की कार्यवाही की में सफलता प्राप्त कर ली गई है।
इस कार्यवाही से फिल्टर प्लांट में लगभग 1 लाख लीटर प्रति घंटा के मान से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी उक्त रॉ वाटर के फिल्टर उपरान्त नागरिकों को की जाने वाली जलापूर्ति सुदृण हो सकेगी। इसी क्रम में दुगाडी नाला पर किये गए ट्यूबवेल खनन में पानी पर्याप्त उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए फिल्टर प्लांट को जाने वाली पाइप लाईन में जोडते हुए फिल्टर प्लांट में अतिरिक्त पानी भेजने की व्यवस्था की गई है जिससे फिल्टर प्लांट में पानी की मात्रा की पूर्ति हो सकेगी एवं फिल्टर उपरांत नागरिकों को जलापूर्ति की जा सकेगी।