Katni में दो Luxury Car से 36 लाख का गांजा बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

Katni में दो कारों से 36 लाख का गांजा बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

Katni में दो Luxury Car से 36 लाख का गांजा बरामद हुआ साथ ही 5 आरोपी गिरफ्तार किये गए। NH 78 पर लखाखेरा बायपास के पास वाहन चैकिंग के दौरान बड़वारा पुलिस को सफलता मिली।

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक NH 78 पर वाहन चैकिंग के दौरान बड़वारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस दौरान दो अलग-अलग कार से 180 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जब्त किए गए गांजा की कीमत करीब 36 लाख रूपए आंकी गई है। आरोपी युवक कार से गांजा की डिलीवरी देने जा रहे थे। गांजा की तस्करी करते हुए पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ में गांजा की तस्करी के बारे में कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले हैं, जिससे आने वाले दिनों में बड़वारा पुलिस इस पूरे नेटवर्क से पर्दा उठाएगी।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर इस समय सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इस दौरान वाहन चैकिंग कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एएसपी मनोज केडिय़ा एवं डीएसपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में 31 मई को एनएच 78 पर लखाखेरा बायपास के पास बड़वारा पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान विलायतकला की ओर से एक आर्टिका कार क्रमांक यूपी 95 एस 2762 का चालक मोबाईल फोन पर बात करते हुये आया, जिसे रोककर उससे पूछताछ की गई। उसने अपना नाम रोहित द्विवेदी निवासी ग्राम लोसी थाना प्रकाश बम्होरी जिला छतरपुर एवं पीछे वाली सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सियाराम पटेल निवासी ग्राम सैला थाना महाराजगंज जिला छतरपुर तथा दूसरे ने अपना नाम सोनू यादव निवासी ग्राम पुरा थाना लवकुशनगर जिला छतरपुर बताया। युवकों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई।

दो कारों से हो रही थी गांजा की डिलीवरी
पुलिस ने बताया कि आर्टिका कार के पीछे एक सफेद रंग की इनोवा कार आई, जिसका नंबर एमपी 16 बीपी 1158 था। पुलिस को देखते ही ड्रायवर और कार में बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर गाड़ी छोडकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में ड्रायवर ने अपना नाम संजय नागर निवासी सिंचाई कालोनी थाना कोतवाली जिला छतरपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हरि पटेल निवासी रामनगर थाना कोतवाली जिला छतरपुर बताया। पुलिस ने बताया कि दोनों कारों की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

अर्टिका कार की डिग्गी के अन्दर खाकी रंग के सेलोटेप में लिपटे हुए 70 पैकिट गांजा मिला। प्रत्येक पैकिट का वजन 1 किलाग्राम था। इसी तरह इनोवा कार की डिग्गी में खाकी रंग के सेलोटेप में लिपटे हुए 110 पैकिट गांजा प्रत्येक पैकेट 1 किलोग्राम कुल गांजा 110 किग्रा होना पाया गया। मौके पर विधिवत कार्यवाही कर गांजा एवं कार को जब्त कर लिया गया एवं सभी आरोपियों पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि गांजा की तस्करी करते हुए रोहित व्दिवेदी पिता शिवप्रसाद व्दिवेदी उम्र 21 साल निवासी ग्राम लोसी थाना प्रकाश बम्होरी जिला छतरपुर, सियाराम पटेल पिता मथुरा प्रसाद पटेल उम्र 23 साल निवासी ग्राम सैला थाना महाराजगंज जिला छतरपुर, सोनू यादव पिता पहाडी सिह यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम पुरा थाना लवकुशनगर जिला छतरपुर, संजय नागर पिता लालाराम नागर उम्र 38 साल निवासी सिंचाई कालोनी थाना कोतवाली जिला छतरपुर, हरि पटेल पिता नंदीलाल पटेल उम्र 21 साल निवासी रामनगर थाना कोतवाली जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस कार्यवाही में 180 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 36 लाख रूपए आंकी गईघ् है।

सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अंकित मिश्रा, उपनिरीक्षक के के सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राजेश बागरी, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, रघुबीर सिंह, नितिन जायसवाल, आरक्षक अभय यादव, हरिओम सिंह, संतोष यादव, नंदकिशोर पटेल की विशेष भूमिका रही। सायबर सैल से सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक उदयभान मिश्रा, आरक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, प्रशांत विश्वकर्मा का योगदान रहा।

Exit mobile version