HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Katni में पलटे ट्रक ने उगला ढाई करोड़ का गांजा, जानिए पूरा मामला

Katni में पलटे ट्रक ने उगला 2 करोड़ 34 लाख का गांजा, जानिए पूरा मामला

Katni पुलिस के हाथ बीती रात अजीबोगरीब ढंग से बड़ी सफलता हाथ लगी। दरअसल कटनी के कुठला के इन्द्रानगर के पास पलटे एक ट्रक में पुलिस से काफी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस ट्रक का पुलिस पीछा कर रही थी जिस पर मादक पदार्थ होने का शक था।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के अनुसार गांजे को सीमेंट की बोरी में भरकर उड़ीसा से प्रयागराज ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 2 करोड़ 34 लाख से अधिक रुपए बताई जा रही है।

बताया गया कि जबलपुर से मैहर की ओर जा रहे एक ट्रक ने पुलिस वाहन को ओवर टेक किया। जिसके बाद पुलिस ने संदेह होने पर ट्रक का पीछा किया। इसी दौरान इन्द्रानगर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और पुलिस को आता देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। ट्रक में लोड बोरियां जमीन पर पड़ी थी।

सीमेंट की बोरियों पर संदेह होने पर उसे खोल कर देखा गया तो उसके अंदर गांजा रखा हुआ था। 46 बोरियों में लगभग 1170 किलो गांजा रखा हुआ था। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 34 लाख रुपए है। पुलिस ने गांजा और ट्रक को जब्त कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button